– शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने दिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग चयनित एलटी शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया को जल्द शुरू करने के निर्देश
देहरादून। उत्तराखंड मे नया शैक्षिक सत्र शुरू होने से पहले ही सरकारी माध्यमिक स्कूलों को एलटी कैडर के 1317 नए शिक्षक मिल जाएंगे। गुरूवार को शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग चयनित एलटी शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने के लिए एक महीने का वक्त दिया है। मीडिया से बातचीत में डॉ. रावत ने कहा कि नवनियुक्त शिक्षकों को प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों के स्कूलों में प्राथमिकता के साथ नियुक्ति दी जाएगी। शिक्षा विभाग ने 12 विभिन्न विषयों के 1544 रिक्त पदों पर भर्ती का प्रस्ताव चयन आयोग को भेजा गया था। इनमें 1317 पदों पर अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया गया है।इन विषयों में मिले शिक्षक: गणित-153, सामान्य-237, विज्ञान- 197, वाणिज्य- 15, संस्कृत- 21, उर्दू- 01,इंग्लिश- 164, हिन्दी 179, कला-229, संगीत-08, गृह विज्ञान-13, व्यायाम विषय- 100” राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में शतप्रतिशत रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इससे जहां स्थानीय स्तर पर शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी वहीं छा़त्र-छात्राओं को भी पढ़ाई के लिये अन्यत्र विद्यालय नहीं जाना पड़ेगा। – डॉ. धन सिंह रावत, शिक्षा मंत्री ”