– डीएम बंसल ने की हनोल टूरिस्ट डेस्टिनेशन प्लान के कार्यों की समीक्षा
देहरादून।हनोल में महासू देवता के धाम को सुनियोजित तरीके से विकसित किया जाएगा। इसके लिए टूरिस्ट डेस्टिनेशन प्लान तैयार किया जा रहा है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आईएनआई डिजाइन कंसलटेंट कंपनी और विभागीय अधिकारियों की बैठक में हनोल टूरिस्ट डेस्टिनेशन प्लान के कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि हनोल सिर्फ टूरिस्ट डेस्टिनेशन नहीं, हमारी आस्था का प्रतीत है। लिहाजा, इसके विकास के लिए प्रभावी प्लान बनाया जाए। वहां पर्यटकों की बढ़ती आमद के दृष्टिगत वाटर सोर्स, सीवर, घाट, सड़क निर्माणके लिए योजना बनाई जा रही है। प्रशासन की टीम मार्च में हनोल जाकर स्थानीय लोगों और तीर्थ पुरोहितों से वार्ता करेगी। उन्होंने कहा कि इससे हनोल के स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने आईएनआई डिजाइन कंस्लटेंट को निर्देश दिए कि टूरिस्ट डेस्टिनेशन प्लान में सीवरेज और वाटर सप्लाई को भी शामिल किया जाए। उन्होंने इससे पहले अस्थायी आबादी का सर्वे करने के लिए कहा है। कहा कि सहायक सड़क मार्गों के चौड़ीकरण और विस्तारीकरण को प्लान में शामिल करें। टोंस नदी किनारे घाट तक एप्रोच रोड तैयार की जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, उप जिलाधिकारी चकराता योगेश मेहर, आईएनआई डिजाइन कंपनी के कंसलटेंट धर्मेश गंगाडी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सीमा नौटियाल आदि मौजूद थे।
50 % दुकानें स्थानीय लोगों के लिए होंगी आरक्षित
देहरादून(आरएनएस)।जिलाधिकारी ने कहा कि महासू धाम में निर्मित होने वाली दुकानों में से 50 प्रतिशत दुकानें स्थानीय लोगों, महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए आरक्षित की जाएं। ताकि स्थानीय उत्पादों के विक्रय के लिए सही बाजार मिल सके।
गांव होम स्टे के रूप में विकसित होंगे
प्लान के तहत हनोल के गांवों को होम स्टे के रूप में विकसित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को इस पर भी प्लान तैयार करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि होम स्टे पंजीकरण के लिए स्पेशल कैंप लगाकर अधिक से अधिक लोगों को होम स्टे योजना से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि हनोल क्षेत्र से जाने वाले केदार कांठा एवं अन्य ट्रैक मार्गों को भी प्राकृतिक रूप से विकसित किया जाए।
हनोल में होंगे ये कार्य
बैठक में आईएनआई डिजाइन कंसलटेंट ने हनोल टूरिस्ट डेस्टिनेशन प्लान का प्रेजेंटेशन दिया गया। बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महासू देवता धाम में एराइवल प्लाजा, तीर्थ पुरोहित आवास, मंदिर सौंदर्यीकरण, क्यू मैनेजमेंट, पार्किंग, एप्रोच मार्ग, धर्मशाला, पब्लिक यूटिलिटी कॉम्पलेक्स, रेन सेल्टर, आस्था पथ निर्माण आदि कार्य प्लान में शामिल किए गए है।