प्रभावित स्थल से दूर सुरक्षा दीवार बनाए जाने के विरोध में ग्रामीणों का धरना जारी
नई टिहरी। प्रभावित स्थल से दूर सुरक्षा दीवार बनाए जाने के विरोध में थौलधार प्रखंड के तल्ला उप्पू के ग्रामीणों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को एडीबी के अधिकारी यहां पर पहुंचे। ग्रामीणों ने अधिकारियों से कहा कि जब तक इस मामले में ठोस निर्णय नहीं होता तब तक कार्य बंद रखा जाए। बीती गुरूवार को गलत जगह पर सुरक्षा दीवार का कार्य किए जाने से नाराज ग्रामीण धरने पर बैठ गए थे। ग्रामीणों का कहना था कि प्रभावित स्थान के बजाए दूसरी जगह पर सड़क सुरक्षा दीवार लगाई जा रही है जिसमें सरकारी धन का दुरूपयोग हो रहा है। कुछ वर्ष पूर्व बरसात के दौरान डोबरा-भल्डियाना मोटर मार्ग का कुछ हिस्सा धंसने से उप्पू-किल्याखाल मोटर मार्ग भी ध्वस्त हो गया था अब एडीबी द्वारा यहां पर सुरक्षा दीवार लगाई जा रही है लेकिन जिस जगह पर सुरक्षा दीवार लगाई जा रही है वहां पर उसकी आवश्यकता नहीं है। शुक्रवार को यहां पर एडीबी के ईई कमलेश रावत पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। ग्रामीणों ने तब तक कार्य बंद रखने की मांग की जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती। जिस पर फिलहाल काम बंद रखने को कहा गया है। पूर्व प्रमुख खेम सिंह चौहान ने कहा कि सुरक्षा दीवार सही जगह पर नहीं लगाई जा रही है और ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने पिछले माह मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजा था। इस अवसर पर प्रमोद नेगी, गंभीर सिंह, महावीर सिंह, सुशीला देवी आदि मौजूद रहे।