हरिद्वार। मातृ, शिशु एवं परिवार कल्याण सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की एक टीम ने जिले का दो दिवसीय दौरा किया। दौरे के अंतिम दिन टीम ने सीएमओ डॉ. आरके सिंह से मुलाकात कर निरीक्षण के अनुभवों को साझा किया। एनएचएम की टीम का नेतृत्व मातृ स्वास्थ्य के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. नितिन अरोड़ा, डॉ. सोनम और अनीशा रावत ने किया। सीएमओ डॉ.आरके सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान टीम ने जिला महिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोशनाबाद और कौशल प्रयोगशाला का दौरा कर मातृ, शिशु एवं परिवार नियोजन सेवाओं की उपलब्धता और गुणवत्ता का आकलन किया। टीम ने सेवा वितरण, स्वास्थ्य सुविधाओं के बुनियादी ढांचे और चिकित्सा कर्मचारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा भी की।