जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार में चल रहा तीलू रौतेली मातृशक्ति क्रिकेट टूर्नामेंट गढ़वाल टाइगर्स के नाम रहा। फाइनल मुकाबले में गढ़वाल टाइगर्स ने दुर्गा टाइटंस को नौ विकेट की करारी शिकस्त दी। तीन ओवर में 13 रन देकर दो विकेट झटकने वाली रेखा भंडारी प्लेयर आफ द मैच रही।
महादेव क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में चल रहा तीलू रौतेली मातृशक्ति क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न हो गया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में गढ़वाल टाइगर्स और दुर्गा टाइटंस की टीमें आमने-सामने थी। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दुर्गा टाइटंस ने निर्धारित बारह ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाए। जवाब में गढ़वाल टाइगर्स ने सपना के 35 रनों की बदौलत महज एक विकेट के नुकसान पर मुकाबला जीत लिया। इससे पूर्व, प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में दुर्गा टाइटंस ने सिद्धबली रायल्स को 11 रनों से हराया। जबकि दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में गढ़वाल टाइगर्स ने कण्व भाबर टाइटंस को आठ विकेट से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई थी। प्रतियोगिता के समापन पर सुनीता कोटनाला ने विजेता व उप विजेता टीमों को ट्राफी प्रदान की। इस मौके पर एकेडमी के अध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी, सचिव अमित सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष अजय बिष्ट, विवेक रावत, अनिल रावत सहित अन्य मौजूद रहे।