ऋषिकेश। सर्वहारानगर प्रकरण में पार्षद समेत तीन आरोपी बीते सोमवार देर शाम शहर के एक गुरुद्वारे में पहुंच गए। उन्होंने गुरुद्वारा में मत्था टेककर माफी मांगी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। गुरुद्वारा से सरेंडर करने के लिए कोतवाली आने के दौरान पुलिस ने पार्षद समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक दो मार्च को सर्वहारानगर में बुलेट बाइक शोरूम में तोड़फोड़ हुई थी। शोरूम संचालक रंजीत सिंह ने तहरीर देकर मारपीट और धार्मिक भावनाओं को भड़काने का भी आरोप लगाया था। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पार्षद वीरपाल समेत तीन लोगों को नामजद किया था, जबकि मुकदमे में कई अज्ञात आरोपी बनाये गए थे। एसपी ऋषिकेश जया बलूनी की अगुवाई में गठित टीम ने बीते सोमवार को घटना में संलिप्त, राजू, राजा और धर्मवीर सभी निवासी सर्वहारानगर को ऋषिकेश को गिरफ्तार कर लिया था। मामले में आरोपी पार्षद वीरपाल, सूरज और कैलास निवासी सर्वहारानगर, ऋषिकेश की तलाश जारी थी। सोमवार रात गुरुद्वारा श्रीहेमकुंड साहिब में मत्था टेकने और गुरुघर में माफी मांगने के बाद पुलिस ने कोतवाली आने से पूर्व तीनों को पकड़ लिया। कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि आरोपी कोतवाली में सरेंडर के लिए आ रहे थे। इसी बीच धरपकड़ को पुलिस से ही तलाश में जुटी टीम ने उन्हें रास्ते से ही पकड़ लिया। बताया कि तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।