देहरादून। राज्य के सरकारी उद्यानों और पौधशालाओं में 415 माली के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इनकी भर्ती आउटसोर्स आधार पर की जाएगी। मंगलवार को हाथीबड़कला स्थित कैंप कार्यालय में कृषि एवं उद्यान विभाग की बैठक के दौरान कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। जोशी ने कहा कि मालियों की नियुक्ति से राज्य के उद्यानों और पौधशालाओं में उद्यानों के रखरखाव और सौंदर्यीकरण को बढ़ावा मिलेगा। इससे बागवानी, फल-फूल उत्पादन और वृक्षारोपण कार्यों में भी तेजी आएगी। उन्होंने अधिकारियों को आगामी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर होने वाले प्रगतिशील महिला सम्मान कार्यक्रम की तैयारी भी समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में रोजगार के क्षेत्र में प्रभावी तरीके से कार्य हो रहा है। अब तक 20 हजार से ज्यादा युवाओं को विभिन्न विभागों में नियुक्तियां मिल चुकी हैं। इस अवसर पर कृषि महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान, संयुक्त निदेशक कृषि दिनेश कुमार, निदेशक कैप डॉ. नृपेन्द्र सिंह, अपर निदेशक डॉ. रतन कुमार, रेशम निदेशक प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।