नई दिल्ली, इंडिनय रेलवे जल्द ही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने की तैयारी में है. चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) द्वारा निर्मित यह नई सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन नई दिल्ली और पटना के बीच चलेगी. पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) जोन द्वारा इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.हालांकि, रेलवे ने अभी तक दिल्ली-पटना वंदे भारत ट्रेन के लॉन्च की तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे होली के आसपास यह ट्रेन सेवा शुरू कर सकता है और यह होली स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी. नई दिल्ली-पटना वंदे भारत ट्रेन 12 घंटे से भी कम समय में 1000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और यह देश की सबसे लंबी चलने वाली वंदे भारत ट्रेन होगी.रिपोर्ट के मुताबिक, नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल ट्रेन पूरे रूट में पांच स्टेशनों पर रुकेगी- कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा जंक्शन.नई दिल्ली और पटना के बीच चलने वाली यह वंदे भारत का टाइम टेबल भी लगभग तय हो गया है. जिसके मुताबिक, यह ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 8:25 बजे रवाना होने और रात 8 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन अगले दिन शाम 6 बजे पटना जंक्शन से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी. हालांकि, अंतिम समय सारिणी जल्द ही रेलवे बोर्ड द्वारा अधिसूचित की जाएगी.