विकासनगर। त्यूणी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं के विस्तार के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल ने लाखों रुपये धनराशि जारी की है। अब इसका लोगों को बहुत फायदा मिलेगा। अब तक पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिलने से लोगों को कई किलोमीटर की दूरी तय कर विकासनगर या फिर दून जाना पड़ता था। जिसके बाद वेलनेस सेंटरों में एएनएम की नियुक्ति के साथ ही अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए भी धनराशि आवंटित की गई है। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र के लिए 54.45 लाख रुपये की धनराशि जारी की है। इसके साथ ही स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन, अल्ट्रासाउंड मशीन, रूम हीटर, इलेक्ट्रिक कैटल, पिल्ला, थ्री सीटर चेयर के साथ ही आउटसोर्स के माध्यम से एक वार्ड आया व सफाई कर्मचारी की नियुक्ति को मंजूरी भी दी गई है। डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है कि अगले भ्रमण से पूर्व सभी व्यवस्थाएं धरातल पर दिख जाएं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रेडियोलॉजिस्ट अब दो दिन बैठेंगे। पहले वह माह में एक ही दिन बैठते थे। जनमानस की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए डीएम ने चिकित्सालय में कई सुविधाओं को जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।