जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत सनेह क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति को लाभ का लालच दिखाकर साइबर ठगों ने लाखों का चूना लगा दिया।
कोतवाली में दी गई तहरीर में सनेह क्षेत्र निवासी नरेश ने बताया कि उन्होंने लाखों की धनराशि एक फंड में जमा करवाई। संचालकों द्वारा उन्हें अच्छे लाभ का आश्वासन दिया गया। बताया कि दो माह तक उन्हें जमा कवाई गई धनराशि में लाभ मिला। लेकिन, बाद में यह लाभ मिलना बंद हो गया। संचालकों ने एक नया फंड खोला व उसमें भी उन्हें कुछ लाभ मिला। लेकिन, बाद में यह लाभ मिलना भी बंद हो गया। उनके द्वारा जब संचालकों से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो संचालकों द्वारा फोन भी नहीं उठाया गया। बताया कि फंड के मुख्य डायरेक्टर राजस्थान निवासी दिनेश कुमार और सहयोगी मध्य प्रदेश निवासी कुलदीप हैं। पुलिस ने बताया कि दी गई तहरीर के आधार पर दिनेश व कुलदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है।