नशे के खिलाफ डीएम ने चलाई बाइक, एसपी पीछे बैठे

Spread the love

बागेश्वर। नशा मुक्ति अभियान और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से गुरुवार को नगर में भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी आशीष भटगांई और पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर आर घोडके ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। डीएम ने बाइक भी चलाई और एसपी उनके पीछे बैठे। यह रैली नगर के विभिन्न मार्गों पर गई। डीएम ने नशे के दुष्प्रभाव और सड़क सुरक्षा के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि नशा न केवल स्वास्थ्य बल्कि जीवन को भी समाप्त करता है और इससे बचाव के लिए व्यापक जागरूकता आवश्यक है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य और जीवन की सुरक्षा के लिए सतर्क रहना चाहिए और यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। तहसील परिसर से शुरू हुई बाइक रैली गोमती पुल, एसबीआई तिराहा, सरयू पुल, पिंडारी रोड, आरे बाईपास और मंडलसेरा से होकर पुनः तहसील रोड पर संपन्न हुई। यातायात नियमों के पालन का महत्व बताते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा में लापरवाही जीवन के लिए खतरा बन सकती है। बाइक रैली के माध्यम से नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *