प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ एबीवीपी का प्रदर्शन

Spread the love

देहरादून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस दौरान स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग का ज्ञापन भी जिलााधिकारी को भेजा गया। एबीवीवी के कार्यकर्ता रेंजर्स ग्राउंड से रैली के रूप में जिलाधिकारी कार्यालय तक गए। जहां उन्होंने कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मांग की कि निजी स्कूलों में प्रत्येक वर्ष होने वाली अत्यधिक फीस वृद्धि पर कार्रवाई हो। इसके अलावा आरटीई के छात्रों के साथ भेदभाव बंद हो। वहीं ये भी कहा कि एनसीईआरटी के अलावा प्राइवेट पब्लिकेशन की पुस्तकें स्कूलों में बंद हों। साथ ही ये भी मांग की कि जबरदस्ती फेल कर रि-टेस्ट के नाम पर फीस वसूली बंद हो और स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों के नाम पर पैसे वसूली पर भी रोक लगे। शिक्षकों की योग्यता और उन्हें पूरा वेतन देने की जांच की भी मांग की। ज्ञापन सौंपते हुए महानगर मंत्री यशवंत पंवार ने बताया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् छात्र हितों के विषयों को लेकर हमेशा सजग रहा है , देहरादून में संचालित प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के कारण पूरे शहर में विद्यार्थियों व अभिभावकों का जीवन आर्थिक और मानसिक रूप से प्रभावित हो रहा है। जिस कारण सामान्य विद्यार्थियों की पढाई प्रभावित हो रही है।
इस दौरान गढ़वाल संयोजक सुमित कुमार, प्रांत छात्रा प्रमुख ईशा बदलवाल, विभाग सह छात्रा प्रमुख आक्षी, महानगर सह मंत्री काजल , विभाग संगठन मंत्री प्रमेश जोशी, जिला सह संयोजक दिब्याशु नेगी एवं छात्र नेता ऋषभ महलोत्रा, नवदीप राणा, देवेन्द्र दानू, गोविंद रावत,सचिन चमोली, ,बलबीर कुंवर, साहिल पंवार, स्वास्तिक, तेजपाल, कृतिका ,स्नेहा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *