श्रीनगर गढ़वाल : नगर क्षेत्र में लंबे समय से बिजली के पोल नहीं बदले गए हैं। इस कारण कई पोल जर्जर हो चुके हैं। कई स्थानों पर पोल जड़ से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जबकि कुछ स्थानों पर बिजली के तारों के भार से हवा में लटकते नजर आ रहे हैं। नगर क्षेत्र के श्रीकोट और बाजार क्षेत्र के कई हिस्सों में लगे बिजली के पोल जंग खा चुके हैं। पोलों पर कई विद्युत लाइनें जुड़ी होने के कारण यह खतरे का संकेत दे रहे हैं। स्थानीय निवासी संजय कुमार और लाल सिंह का कहना है कि ये पोल कभी भी गिर सकते हैं, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों का कहना है कि कई बार बिजली विभाग को इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। बरसात और तेज़ हवाओं के चलते इन जर्जर पोलों के गिरने की संभावना और बढ़ जाती है। विद्युत विभाग श्रीनगर के अधिशासी अभियंता जीएस रावत ने बताया कि श्रीकोट से श्रीनगर तक जर्जर स्थिति में पड़े 30 से अधिक पोलों को बदलने के साथ ठीक किया जाना है। इसके लिए ऊर्जा निगम जल्द ही कार्रवाई करेगा। (एजेंसी)