– धूलकोट के पास एक वाहन से तीन कुंतल पनीर और 60 किलो मावा बरामद
देहरादून। त्योहारी सीजन पर दून जिले में खाद्य पदार्थों से मिलावट के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने पौंटा हाईवे पर धूलकोट के पास एक वाहन से तीन कुंतल पनीर और 60 किलो मावा बरामद किया। इसे फंगस लगी पॉलीथिन में रखा गया था। टीम ने पनीर और मावा को नष्ट करवा दिया। खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉ. आर. राजेश कुमार और जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर अपर आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ताजबर सिंह की ओर से खाद्य पदार्थों की मिलावट के खिलाफ क्विक रिस्पांस टीमों का गठन किया गया है। संयुक्त आयुक्त डॉ. आरके सिंह की सूचना के पर जिला अभिहित अधिकारी देहरादून मनीष सयाना के नेतृत्व में टीम ने विकासनगर रूट पर धूलकोट में वाहनों की चेकिंग शुरू की। इसमें एक प्राइवेट कार से तीन कुंतल पनीर और 60 किलो मावा बरामद किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निरीक्षण में यह काफी खराब तरीके से परिवहन करते हुए पाया गया। इसका उपयोग इंसानी सेहत के लिए खतरनाक करार देते हुए शीशमबाड़ा ट्रेंचिंग ग्राउंड में नष्ट कर दिया गया। टीम ने सेलाकुई, प्रेमनगर, सहसपुर में भी डेयरी और मिठाई की दुकानों से पनीर और मावा के तीन नमूने लिए, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। टीम में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी नगर निगम देहरादून रमेश सिंह, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी विकासनगर संजय तिवारी मौजूद रहे।अपर आयुक्त ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि बॉर्डर क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। ताकि बाहरी राज्यों से मिलावटी और घटिया खाद्य सामग्री की आपूर्ति को रोका जा सके। छापेमारी के दौरान पकड़े गए संदिग्ध खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। इसके साथ ही शेष सामग्री को शिशमबाड़ा डंपिंग जोन में नष्ट कराया गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मैदानी जिलों में खास सतर्कता: अपर आयुक्त ने बताया कि हर जिले में विशेष टीमें सक्रिय हैं, जो होली से पहले मिठाइयों, दूध, मावा, पनीर, खाद्य तेल, मसाले एवं अन्य खाद्य पदार्थों की गहन जांच कर रही हैं। देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल जैसे जिलों में खास सतर्कता बरती जा रही है। यहां मिलावटी खाद्य सामग्री की आपूर्ति अधिक होती है।
मिलावटखोरों की दी जाए सूचना : अपर आयुक्त जग्गी ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी मिलावटी खाद्य सामग्री बेची या बांटी जाए, तो इसकी सूचना तुरंत विभाग को टोल फ्री नंबर पर दें। स्पष्ट किया कि मिलावटखोरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।