बागेश्वर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर में निपुण भारत मिशन के तहत एलटीएम और आईईसी सामग्री निर्माण कार्यशाला और प्रदर्शनी का शुभारंभ हो गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डायट प्राचार्य डीसी सती ने कहा कि आधारभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को सुदृढ़ करने के लिए तैयार की जा रही शिक्षण सामग्री बच्चों को आजीवन सीखने के लिए ठोस आधार विकसित करेगी। इसके माध्यम से बच्चे आनंदपूर्ण वातावरण में सीखने की प्रक्रिया में संलग्न हो सकेंगे। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. संदीप कुमार जोशी ने बताया कि इस कार्यशाला में जनपद के तीनों विकास खंडों से चयनित 30 शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। प्रथम दिवस में शिक्षक सहायक सामग्री को तैयार करेंगे तथा द्वितीय दिवस में उनका मूल्यांकन किया जाएगा। जनपद स्तर से भाषा वर्ग में पांच तथा गणित वर्ग में पांच सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। इनके द्वारा राज्य स्तरीय एलटीएम प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया जाएगा। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य शिक्षक इस सामग्री के द्वारा बच्चों को समझ के साथ धारा प्रवाह पठन में प्रवीण तथा दैनिक जीवन में सरल संख्यात्मक समस्याओं को हल करने में सक्षम बना सकेंगे। इस अवसर पर डॉ. उर्मिला बिष्ट, हेम गुरुरानी, डॉ. दया सागर, डॉ. सीएम जोशी, केपी चन्दोला समेत सभी शिक्षक उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में द्वितीय दिवस पर प्रदर्शन का मूल्यांकन तथा पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।