ग्रामीण विकास में युवाओं की भूमिका अहम
पिथौरागढ़। विकास भवन सभागार में सीडीओ डॉ.सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में जिला युवा सलाहकार समिति बैठक हुई। सीडीओ ने नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवकों से ऊर्जावान बनकर ग्रामीण विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान करने की अपील की। जिससे गांव का विकास युवाओं की बेहतर सोच के साथ किया जा सके। पिथौरागढ़ जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक में बोलते हुए नेहरु युवा केंद्र के जिला समन्वयक ध्रुव डोगरा ने कहा कि देश के विकास में ग्रामीण क्षेत्रों का विशेष महत्व है और ग्रामीण विकास में युवा अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। गांव को विकसित करने के लिए सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी होना बेदह जरूरी है। कहा कि विभिन्न विकासखण्डों में विभिन्न विकासखण्डों में 250 से अधिक युवा एवं महिला मंगल दल कार्यरत हैं। जो लोगों को कोरोना संबधी जागरुकता,सफाई अभियान,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ,आत्मनिर्भर अभियान,नई शिक्षा नीति सहित अन्य महत्वूपूर्ण कार्यक्रमों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी गिरिजा शंकर जोशी,जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक कविता भगत,जिला एनएसएस प्रभारी डॉ.सरोज वर्मा,संजय गौरव,प्रताप सिंह सहित कई युवा मौजूद रहे।