पिथौरागढ़। नानकमत्ता से स्मैक लाकर युवाओं को बेचने वाले एक अभियुक्त को पुलिस व एसओजी टीम ने 21.31 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अन्य स्मैक के तस्करों के बारे में पूछताछ में जुटी है। पुलिस व एसओजी ने नानकमत्ता से स्मैक लाकर नगर में युवाओं को बेचने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। ऐंचोली चौकी के पास पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। ऐंचोली की ओर पैदल आ रहे युवक पंडा निवासी रजत सिंह बिष्ट उर्फ टोरस के कब्जे से चेकिंग के दौरान 21.31 ग्राम स्मैक बरामद की। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह नानकमत्ता से पिथौरागढ़ स्मैक बेचने के लिए ला रहा था। पुलिस ने अभियुक्त की जेब से 7 हजार 10 रुपये भी बरामद किए। अभियुक्त के खिलाफ धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। टीम में कोतवाल ललित मोहन जोशी,एसओजी प्रभारी मनोज पाण्डे, ऐंचोली चौकी प्रभारी एसआई कमलेश जोशी,छत्तर सिंह,सतेंद्र सुयाल,सोनू कार्की मौजूद रहे।