हरिद्वार। सीनियर सिटीजन्स वेलफेयर सोसाइटी ने होली मिलन समारोह में एक दूसरे को चंदन का टीका लगाकर होली की बधाई दी। इसके साथ प्रेम, सौहार्द और आपसी सद्भाव का संदेश दिया। होली के पारंपरिक गीतों पर सभी सदस्यों और उनके परिजनों ने जमकर नृत्य किया। सोसाइटी के अध्यक्ष सतीश चंद गुप्ता, सचिव रामचंद्र पांडेय और संरक्षक सत्येंद्र कुमार गर्ग ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन जेपी चाहर ने किया। सोसाइटी के पदाधिकारियों ने सभी से सुरक्षित और खुशी से होली मनाने की अपील की। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष महेन्द्र अग्रवाल, कैलाश चंद शर्मा, संरक्षक एसपी अग्रवाल, मधुबाला गर्ग, सुधा गुप्ता, मनोरमा देवी, महेन्द्र कुमार अग्रवाल, अशोक गुप्ता, विमल गर्ग, एसपी अग्रवाल, वीरेन्द्र विश्नोई आदि मौजूद रहे।