हरिद्वार। ज्वालापुर में छह माह की जुड़वा बहनों की संदिग्ध हालात में मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है। पुलिस के अनुसार, मां ने ही अपनी मासूम बेटियों की गला दबाकर बेरहमी से हत्या की थी। बेटियों के लालन-पालन में आ रही परेशानी के कारण उसने यह कदम उठाया। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दोहरे हत्याकांड की आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि सिडकुल की एक औद्योगिक इकाई में कार्यरत महेश सकलानी पुत्र रामदेव सकलानी निवासी गावं हवेली थाना चंम्बा टिहरी गढ़वाल हाल निवासी धीरवाली की छह माह की मासूम बेटियां इशानी और स्नेहा की गुरुवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। महेश ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को वह ड्यूटी गए थे। उनकी पत्नी शिवांगी दूध लेने दुकान में गई थी, वापस लौटने पर बेटियों के अचेतअवस्था में मिलने पर वह चंद्राचार्य चौक क्षेत्र के एक निजी अस्पताल ले गई थी, जहां चिकित्सकों ने मासूमों को मृत घोषित कर दिया था। एसएसपी ने बताया कि महेश ने बेटियों की हत्या का संदेह जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। एसपी सिटी पंकज गैरोला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छानबीन की, जिसमें बच्चियों की मां शिवांगी से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सच बता दिया। एसएसपी ने बताया कि मां ने बेटियों की हत्या करने का गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उसकी बेटियां अक्सर रोती रहती थीं। इससे वह परेशान हो गई थीं। परिजन भी उनके साथ नहीं रहते थे। ऐसे में बच्चियों को पालने में दिक्कतें आ रही थीं। उसका चिड़चिड़ापन बढ़ गया था। गुस्से में आकर पहले उसने रजाई से बेटियों की सांस रोकनी चाही, लेकिन सफल नहीं हुई। इसके बाद उसने दुपट्टे से गला दबाकर दोनों को मार डाला। एसएसपी ने बताया कि आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है।