एक की तलाश जारी,गांव में पसरा मातम
ढीमरखेड़ा(कटनी) , जिले के ढीमरखेड़ा के एक गांव में बड़ा हादसा हो गया। नहाने के दौरान नर्मदा नहर में डूबने से तीन बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई। दो शव बरामद कर लिया है। एसडीआरएफ की टीम तीसरे शव की तलाश कर रही है। इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
दरअसल घटना कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील के परसवारा गांव की है जहां तीन बच्चियों की नर्मदा नहर में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। बच्चियों की नहर में डूबने की खबर से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो बच्चियों के शवों को नहर से बाहर निकाल लिया है तीसरी बच्ची की तलाश जारी है। नहर में डूबने वाली बच्चियों में सिद्धि पटेल 12 साल, अंशिका पटेल 14 साल है। सिद्धि की छोटी बहन मानवी पटेल 8 साल की तलाश जारी है। तहसीलदार अजय मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा है। दो बच्चियों को नहर से निकाल लिया गया है एसडीआरएफ की टीम नहर में डूबने वाली तीसरी बच्ची की तलाश कर रही हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना से गांव में मातम छाया हैं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं