टीम इंडिया की जीत पर पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक हुए गदगद, ऐतिहासिक जीत पर दी बधाई

Spread the love

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को दुबई में खेले गए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हरा दिया। टीम इंडिया ने चार विकेट से ये मुकाबला जीता और तीसरी बार खिताब जीतते हुए इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम बनी। भारत की इस जीत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 252 रनों का टारगेट दिया दिया। टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के 76 रनों के दम पर 49 ओवरों में टारगेट हासिल कर लिया।
मोदी ने दी बधाई
टीम इंडिया ने जैसे ही फाइनल जीता वैसे ही भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए पूरे देश को बधाई दी और टीम इंडिया की तारीफ की। मोदी ने लिखा, “शानदार मैच और शानदार परिणाम। चैंपियंस ट्ऱॉफी वापस अपने घर लाने वाली टीम इंडिया पर गर्व है। पूरे टूर्नामेंट में टीम शानदार खेली। शानदार खेल दिखाने के लिए हमारी पूरी टीम को बधाई।”
अमित शाह ने भी दी बधाई

देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है। शाह ने टीम इंडिया की फोटो पोस्ट करते हुए बधाई संदेश लिखा है, “इतिहास लिखने वाली जीत। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई। आपकी आग जैसी ऊर्जा और पिच पर आपके दबदबे ने पूरे देश को गर्व है। आपने क्रिकेट की दुनिया में नया बेंचमार्क स्थापित किया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *