चमोली : राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग की सलोनी ने एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। महाविद्यालय की एनएसएस स्वयंसेवी सलोनी व संध्या का चयन ओडिशा में 3 से 9 मार्च तक आयोजित हुए राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में उत्तराखंड टीम के लिए हुआ था। इस शिविर में विभिन्न राज्यों के स्वयंसेवियों ने भाग लिया। उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। एनएसएस राज्य समन्वयक डॉ. सुनैना रावत ने कहा कि सलोनी की यह उपलब्धि पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है। यह हमारे स्वयंसेवियों की मेहनत व समर्पण का प्रतीक है ’ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वीएन खाली, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चंद्रावती टम्टा, डॉ. हिना नौटियाल ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करना अनुशासन, परिश्रम व आत्मविश्वास का परिचायक है। सलोनी की यह उपलब्धि निश्चित रूप से एनएसएस इकाई के लिए गौरवपूर्ण है। (एजेंसी)