ऋषिकेश। नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक हंगामेदार रही। पार्षदों ने बजट की जानकारी बैठक से पहले नहीं देने पर हंगामा काटा। इसी मुद्दे को लेकर बैठक को करीब 15 मिनट के लिए स्थगित भी किया गया। नाराज पार्षद सदन से बाहर आ गए। हालांकि, बाद में वह सदन में लोट गए। उन्होंने आय-व्यय बजट को सर्वसम्मति से पास करने पर हामी भरी, जिसके बाद बैठक को सुचारु किया गया। सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे से नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में मेयर शंभू पासवान की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक शुरू हुई। इसमें वित्तीय वर्ष 2025-2026 का 71 करोड़ रुपये का आय-व्यय का बजट पास किया गया है। शाम तक चली बैठक में 40 वार्डों के सड़क, नाली व अन्य निर्माण कार्यों से जुड़े प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया है। इसमें बजट की उपलब्धता के अनुरूप कार्यों को करने से भी सदन में पार्षदों को नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने अवगत कराया। बोर्ड बैठक में नए वेंडिंग जोन के लिए स्थान चिहि्नत करने का प्रस्ताव भी आया। चंद्रभागा, भैरव मंदिर, वीरभद्र, अमितग्राम और योगनगरी रेलवे स्टेशन के आसपास के स्थानों का चिहि्नत करने की बात कही गई। स्ट्रीट लाइटों में बिजली खपत के खर्च से मुक्ति के लिए सौर ऊर्जा लाइट में परिवर्तित करने को लेकर चर्चा हुई।इंद्रमणि बड़ोनी चौक से देहरादून रोड को ग्रीन बेल्ट विकसित करने की योजना पर भी मंथन हुआ। आस्थापथ पर भी साइकिल ट्रैक विकसित करने को लेकर भी सदन में चर्चा हुई। नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह ने बताया कि वार्षिक बजट पास कर दिया गया है। जबकि, विकास कार्यों से जुड़े प्रस्तावों को भी सदन ने हरी झंडी दी है। वार्डों में अब तेजी के साथ विकास कार्यों को प्रारंभ किया जाएगा, जिसमें सबसे पहले सड़कों की मरम्मत होगी। अन्य विकास कार्य भी जल्द ही वार्डों में होते दिखेंगे।
मौके पर अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल, सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, रमेश रावत समेत वार्डों के पार्षद मौजूद रहे।
18 करोड़ बढ़ा, 25 करोड़ की वृद्धि का लक्ष्य
नगर निगम ने इस वित्तीय वर्ष में शहर के विकास कार्यों के खर्च के बजट को 18 करोड़ रुपये बढ़ा दिया है। जबकि, बजट में 25 करोड़ रुपये की वृद्धि करने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है। यह लक्ष्य निगम के आय के स्रोतों को विकसित कर हासिल करने की योजना है। मेयर शंभू पासवान की मानें, तो वार्षिक बजट में स्थानीय लोगों की बुनियादी सुविधाओं को और ज्यादा विकसित करने पर फोकस किया गया है, जिसमें मुख्यतौर पर साफ-सफाई की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ ही अन्य विकास कार्य शामिल हैं।