लोगों को सौर ऊर्जा अपनाने हेतु किया प्रेरित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : उरेडा निदेशक रंजन राजगुरु के निर्देशन में उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (उरेडा) पौड़ी गढ़वाल द्वारा जनपद स्तर पर सौर ऊर्जा नीति एवं विभिन्न संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान करने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना पर विस्तार से चर्चा। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को सौर ऊर्जा अपनाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि सौर ऊर्जा योजनाओं के प्रति लोगों की रुचि बढ़ रही है। इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने इसे और अधिक प्रभावी बनाने हेतु ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया।
कार्यशाला मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें सौर ऊर्जा से संबंधित विभिन्न योजनाओं, उनकी आवेदन प्रक्रिया एवं लाभार्थियों के हितों पर चर्चा की गयी। कार्यशाला में उपस्थित लाभार्थियों और आम नागरिकों ने इस प्रकार के कार्यक्रमों को अधिकाधिक आयोजित करने की मांग की, जिससे सौर ऊर्जा के प्रति जागरूकता बढ़े। कार्यशाला में सौर ऊर्जा से संबंधित प्रमुख योजनाओं जैसे-सोलर वॉटर हीटर, हाई मास्ड सोलर स्ट्रीट लाइट, शासकीय भवनों में सोलर प्लांट की स्थापना एवं अन्य ऊर्जा उत्पादों की जानकारी दी गई। इसके अलावा मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना एवं सोलर मॉडल विलेज की संपूर्ण जानकारी दी गई। विधायक राजकुमार पौरी ने इस तरह की कार्यशालाओं को ब्लॉक स्तर पर भी आयोजित करने का सुझाव दिया, ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सकें और सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, परियोजना अधिकारी राजेश्वरी विश्वकर्मा, मुख्य परियोजना अधिकारी मनोज कुमार, विधायक पौड़ी राजकुमार पौरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।