जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : चैत्र नवरात्र को लेकर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने शहर में मांस की दुकानें बंद रखने की मांग की है। कहा कि यदि कोई भी मांस की दुकान खोलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएं। चैत्र नवरात्र मां दुर्गां की साधना का समय है।
विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष दीपक गौड़ के नेतृत्व में सदस्यों ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन दिया। बताया कि शासन-प्रशासन को नवरात्र पर शहर में मांस की दुकानें बंद रखने के लिए कार्य करना चाहिए। नवरात्र पर्व को हिंदू समुदाय बड़े उत्साह से मनाता है। इन दिनों मां दुर्गा की साधना की जाती है। ऐसे में नवरात्र के नौ दिन मांस की दुकानें पूरी तरह बंद ही रखी जाएं। कहा कि पूर्व में कुछ अन्य समुदाय के व्यक्ति प्रतिबंधित मांस बेचते हुए भी पकड़े गए हैं। कई बार शिकायत के बाद भी पुलिस व प्रशासन इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी नहीं करता। कहा कि पूर्व में सामने आया है कि उत्तर प्रदेश से कोटद्वार में प्रतिबंधित मांस की सप्लाई किया जाता है। ऐसे में पुलिस को कौड़िया के साथ ही अन्य चैक पोस्ट पर सख्ती दिखानी चाहिए। इस मौके पर जिला मंत्री कुलदीप सिंह रावत, सुनील कुमार अग्रवाल, गौरव कश्यप, हर्ष भाटिया, मीना अग्रवाल, रेखा सुंद्रियाल, आशा बलूनी, विनोद कुलाश्री आदि मौजूद रहे।