नई टिहरी : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला न्यायालय सहित वाह्य अदालतों में कुल 498 वादों का निस्तारण 2 करोड़ 79 लाख 88 हजार 945 रुपये की धनराशि के सुलह समझौते पर किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव आलोक राम त्रिपाठी ने बताया कि जिला जज योगेश कुमार गुप्ता की बेंच में 11 वादों का निस्तारण 38 लाख 9 हजार 995 रूपये धनराशि के सुलह समझौते पर किया। कुटुंब न्यायालय अब्दुल कय्यूम की बेंच ने 12 वादों का निस्तारण, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नसीम अहमद की बेंच ने 3 वादों का निस्तारण 17 लाख 40 हजार रुपये, सीजेएम मिथिलेश पांडेय की बेंच ने 34 वादों का निस्तारण 4 लाख 82 हजार 500 रुपये, सीनियर सिविल जज मोहम्मद याकूब की बेंच ने 18 वादों का निस्तारण 15 लाख 72 हजार 850 रुपये अपर सिविल जज आफिया मतीन की बेंच ने 44 वादों का निस्तारण 43 लाख 1 हजार 409 रुपये, सिविल जज जूनियर डिवीजन कुलदीप नारायण की बेंच ने 42 वादों का निस्तारण 81 लाख 9 हजार 314 रुपये, वाह्य न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन नरेंद्रनगर श्रेय गुप्ता की बेंच ने सर्वाधिक 203 वादों का निस्तारण सुलह समझौते पर किया गया। सिविल जज जूनियर डिवीजन कीर्तिनगर शैलेंद्र कुमार यादव की बेंच ने 17 वादों का निस्तारण 7 लाख 47 हजार 500 रुपये और अतिरिक्त प्री-लिटिगेशन स्तर पर कुल 114 वादों का निस्तारण 72 लाख 25 हजार 377 रुपये की धनराशि के सुलह समझौते पर किया गया। (एजेंसी)