हरिद्वार। देवसंस्कृति विवि के तीन दिवसीय उत्सव-25 के दूसरे दिन छात्रों ने शास्त्रीय संगीत, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक, शारीरिक और शैक्षिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि यह उत्सव छात्रों की छिपी हुई प्रतिभा को उजागर करने का अवसर है। छात्र अपनी पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक विकास पर भी ध्यान दें, ताकि जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकें। खेल अधिकारी नरेन्द्र सिंह और श्रुति ओडकुले ने बताया कि लंबी कूद में कृष्णा ने प्रथम, विभांशु ने दूसरा स्थान पाया। ऋतुनाथ ने 10.12 मीटर का शॉटपुट थ्रो कर पहला प्रभात भट्ट ने 9.70 मीटर थ्रो कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।