भूपाल नेगी बने संयुक्त रोटेशन के अध्यक्ष

Spread the love

ऋषिकेश। चारधाम यात्रा संचालित करने वाली संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति की मंगलवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से भूपाल सिंह नेगी को समिति का अध्यक्ष चुना गया। ऋषिकेश से नौ परिवहन कंपनियों की 1500 बसें संचालित होती हैं। बस अड्डा स्थित संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के कार्यालय में हुई बैठक के दौरान निवर्तमान अध्यक्ष नवीन चंद्र रमोला ने बीते वर्ष 2024-25 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इस दौरान चारधाम यात्रा 2025-26 के संचालन के लिए समिति ने नये अध्यक्ष की चयन की प्रक्रिया की, जिसमें सर्वसम्मति से भूपाल सिंह नेगी को अध्यक्ष बनाया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष भूपाल सिंह नेगी ने बताया कि जल्द ही चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है, जिसमें समिति के अंतर्गत नौ परिवहन कंपनियां जीएमओ, टीजीएमओ, दून वैली, सीमांत सहकारी, रूपकुंड, रामनगर यूजर्स, यातायात सहकारी संघ, गढ़वाल मंडल बहुउद्देशीय, जीएमसीसी अपने वाहनों का संचालन करती हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा में चलने वाली सभी वाहनों को समिति से गमन पत्र लेना होगा। गमन पत्र नहीं लेने वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही के लिए शासन और परिवहन अधिकारियों को लिखा जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी वाहन स्वामी की होगी। मौके पर जीएमओ के अध्यक्ष भास्करानंद भारद्वाज, टीजीएमओ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी, यातायात सहकारी संघ के अध्यक्ष मनोज ध्यानी, सचिव जसपाल भंडारी, जीएमसीसी के अध्यक्ष संजय शास्त्री, पूर्व अध्यक्ष सुधीर राय, एकल मार्ग के अध्यक्ष योगेश उनियाल, जीएमबीएस के संचालक विनोद भट्ट, कृष्णा पंत, हर्षवर्धन, लोकल रोटेशन के अध्यक्ष प्रेमलाल, यसपाल राणा, जगविजय पंवार, दिनेश बहुगुणा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *