जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शहर में इन दिनों युवा होल्यारों की टीमें नगर व कस्बों में होली के पारंपरिक गीत गाकर होली का त्योहार मना रहे हैं। बुधवार को विधायक कार्यालय में भी विधायक ने कार्यकर्ताओं व लोगों के साथ रंगों के पर्व को लेकर होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। वहीं शहर में राठ क्षेत्र से आई होल्यारों की टीमों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ होली के गीत गाए।
बुधवार को पौड़ी में राठ क्षेत्र के बालीकंडारस्यू, कंडारस्यूं और ढाईज्युली पट्टियों से पहुंची होल्यारों की टीमों ने शहर भ्रमण कर पांरपरिक तरीके से होली के गीत गाए। वहीं, विधायक कार्यालय में ली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर विधायक के साथ होली मनाई। नगर पालिका अध्यक्ष हिमानी नेगी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केशर सिंह नेगी ने भी विधायक कार्यालय पहुंचकर विधायक को होली की शुभकामनाएं दी। होल्यारों की टीम में पंकज रावत, रेवाधर प्रसाद, धीरज नेगी, प्रेम रावत, संजय मुंडेपी, गौरव नौटियाल, योगेश पुसोला, प्रियांशु नौटियाल, सचिन, अनिल पंत, संतोष नौटियाल आदि शामिल रहे। वहीं, विधायक कार्यालय में ब्लाक प्रमुख प्रशासक दीपक कुकशाल, प्रियंका थपलियाल, सभासद संगीता रावत, सुमनलता ध्यानी, अनसूया प्रसाद सुंद्रियाल, ओम प्रकाश जुगराण आदि मौजूद रहे।