चमोली : गौचर पुलिस ने वाहन चैकिग के दौरान शराब के नशे में वाहन चला रहे दो वाहन चालकों को गिरफ्तार किया। दोनों चालक यात्रियों व सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों की जान जोखिम में डाल रहा थे। थानाध्यक्ष डीएस रावत ने बताया कि मंगलवार शाम को चैकिंग के दौरान वाहन को रोकने पर पुलिस टीम को संदेह हुआ कि चालक देवेंद्र निवासी ग्राम भगोती, नारायणबगड़, थराली शराब के नशे में है। पुलिस ने वाहन में सवार यात्रियों से पूछताछ की तो एक महिला यात्री ने बताया कि ड्राइवर नशे में होने के कारण खतरनाक तरीके से गाड़ी चला रहा था। उसकी रैश ड्राइविंग से गाड़ी में सवार सभी यात्री डरे हुए थे। पुलिस ने चालक देवेंद्र को गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर दिया गया। (एजेंसी)