चमोली : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व ग्राम्य विकास विभाग के तत्वाधान में मॉडल क्लस्टर का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार को संपन्न हो गया है, जिसमें चार विकास खण्ड नारायणबगड़, थराली, देवाल व गैरसैंण के मॉडल क्लस्टर पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। ब्लॉक सभागार नारायणबगड़ में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वायतशासी संस्था को मजबूत बनाने के साथ वित्तिय संसाधनों का प्रबन्धन के लोगों का जीवन स्तर के साथ आर्थिकी में भी सुधार हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया। वहीं मास्टर ट्रेनर सौरभ निर्मोही ने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से स्वायतशासी संस्थाओं को मॉडल संस्थाओं के रूप में उनका विकास करना है,जिस पर जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी नारायणबगड़ बीरेन्द्र सिंह असवाल, बीएमएल आलोक नेगी, गंभीर, प्रशांत सूरी, प्रियंका, खंड विकास अधिकारी थराली, देवाल, गैरसैंण समेत बड़ी संख्या में एनआरएलएम, रीप सदस्य उपस्थित रहे। (एजेंसी)