नैलचामी रेंज में कृषकों ने सीखें जैम-जैली, अचार, चटनी बनाने के गुर

Spread the love

नई टिहरी : टिहरी डैम वन प्रभाग प्रथम नई टिहरी के नैलचामी डैम रेंज स्थित वन पंचायत में कृषकों को विभिन्न प्रशिक्षण दिए गए। बुधवार को टिहरी डैम वन प्रभाग प्रथम नैलचामी डैम रेंज के अंतर्गत तमाम गांवों में वन क्षेत्राधिकारी भगवती प्रसाद सेमवाल के नेतृत्व में वन पंचायत कृषकों को आजीविका संवर्धन के लिए कृषि वानिकी एवं पौधशाला प्रशिक्षण, मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण, वर्मीकम्पोस्टर(केंचुआ खाद) प्रशिक्षण एवं जैम-जैली, चटनी, अचार निर्माण प्रशिक्षण देने के साथ ही वनाग्नि सुरक्षा के लिए पिरुल उपयोग के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। जिसमें कृषि वन रिसर्च सेंटर फॉर एग्री प्रयोन्सिप डेवलेपमेंट एंड आईपीएस सेंटर देहरादून के एक्सपर्ट प्रमोद कुमार चौरसिया व सोनू राणा ने कृषकों को अहम जानकारी उपलब्ध कराई। वन क्षेत्राधिकारी भगवती प्रसाद सेमवाल ने वनों की सुरक्षा के लिए सामाजिक सहयोग की अपील की। इस दौरान जियपाल सिंह राणा, आशीष अंथवाल, जीत सिंह कण्डारी, राजेन्द्र प्रसाद सेमवाल, उम्मेद सिंह राणा आदि वन आरक्षियों ने भी वनाग्नि सुरक्षा को समस्त सरपंचों, सदस्यों, महिला मंगल दल के अध्यक्षों से अपील की। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *