नई टिहरी : पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की है। पुलिस की मीडिया सेल के अनुसार एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत चैकिंग के दौरान थानाध्यक्ष घनसाली के नेतृत्व में गठित टीम ने कांगड़ा तिराहा घनसाली से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों में केशव से 172.51 ग्राम और अनिल से 178.60 ग्राम कुल 351.11 ग्राम अवैध चरस बरामद की है। जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 70,000 रुपये है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दोनों ही हरियाणा कके होटल में काम करते हैं तथा चरस पीने के आदि हैं, जो चरस को यहां से खरीद कर हरियाणा में बेचने के लिए ले जा रहे थे। दोनों लोगों के खिलाफ थाना घनसाली पर एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर वाहन को भी जब्त किया गया है। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। (एजेंसी)