नई टिहरी : नगर पालिका टिहरी के कार्यालय में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और वीरांगना सेना की कार्यकर्ताओं ने होली मिलन का आयोजन कर शहरवासियों से नगर को स्वच्छ बनाने और हर्बल रंगों का प्रयोग कर होली मनाने की अपील की। बुधवार को पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत की अध्यक्षता में पालिका सभागार में वार्ड सभासदों, अधिकारी-कर्मचारियों, सफाई कर्मियों, वीरांगना सेना की कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को रंग लगाकर आपसी भाईचारे का संदेश दिया। पालिकाध्यक्ष रावत ने कहा कि होली आपसी समन्वय, सद्भाव, प्रेम और उत्साह का त्योहार है। कहा कि लोग प्राकृतिक रंगों का उपयोग कर होली खेलें। केमिकल वाले रंग त्वचा को नुकसान करते हैं। उन्होंने शहर के लोगों से अपील की कि होली तो दिल खोलकर खेलें, लेकिन शहर, अपने घर और मोहल्ले के स्वच्छता भी ध्यान रखें। नगर को साफ और स्वच्छता रैंकिंग में उत्कृष्ट बनाने के लिए मिलकर कार्य करने की जरूरत है। इस मौके पर ईओ संजय कुमार, सभासद खेमराज रावत, नवीन सेमवाल, मानवेंद्र सिंह रावत, सीमा नेगी, मधु भट्ट, सफाई निरीक्षक प्रीतम सिंह, भक्ति सकलानी, प्रद्युम्न कृषाली, रविंद्र रावत, शिव सिंह सजवाण, मनोज राणा, जमुना प्रसाद, कुशला सेमवाल, पूरण राणा, सफाई नायक डब्बू, सुशील, राजेंद्र आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)