रुद्रपुर। होली को लेकर बुधवार को कोतवाली में आयोजित अमन शांति कमेटी की बैठक में नगर में यातायात का मुद्दा छाया रहा। एसपी सिटी रुद्रपुर उत्तम सिंह नेगी ने माना कि सितारगंज में यातायात व्यवस्था बदहाल है। वह खुद किसी तरह कोतवाली पहुंचे हैं। फड़, ई-रिक्शा या जिस कारण भी यातायात व्यवस्था चरमराई है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एसपी सिटी नेगी ने कहा कि होली आपसी सद्भाव के साथ मनाई जाए। कहा कि होली में बाइक से हुड़दंग करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। यहां पालिकाध्यक्ष सुखदेव सिंह, तहसीलदार पूजा शर्मा, कोतवाल नरेश चौहान, एसएसआई विक्रम सिंह धामी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश सनवाल, पंकज गहतोड़ी, दीपक गुप्ता, सचिन गंगवार, आदेश ठाकुर, फकीर सिंह कन्याल, सुमन राय, महेश मित्तल, राकेश त्यागी, नितिन चौहान, रवि रस्तोगी, सतीश उपाध्याय, अविनाश वाल्मीकि, पंकज रावत, विजय सलूजा, संजय गोयल, ललित जोशी मौजूद रहे।