एनएचपीसी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया रक्तदान
पिथौरागढ़। धौलीगंगा जल विद्युत परियोजना में एनएचपीसी का 46वां स्थापना दिवस कोविड 19 के चलते सादगीपूर्ण मनाया गया। इस मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। परियोजना के चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर में पावर स्टेशन के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा रक्तदान किया गया। शिविर का उद्घाटन महाप्रबंधक विद्युत आदित्य गौतम ने रिबन काट कर किया। इस मौके पर उन्होंने एनएचपीसी के स्थापना दिवस की अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पावर स्टेशन के कर्मचारियों और अधिकारियों के अथक परिश्रम, निष्ठा और सजगता के चलते धौलीगंगा पावर स्टेशन को वर्ष 2019-20 के लिए जनरेशन के आधार पर पीकिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ पावर स्टेशन का अवार्ड दिया गया है। उन्होंने भविष्य में भी कर्मचारियों को पूर्ण ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष कोविड 19 के चलते स्थापना दिवस के कार्यक्रम सूक्ष्म ढंग से किए जा रहे हैं। उन्होंने अगले वर्ष कोविड के समाप्त होने के बाद संस्थान का स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाए जाने की उम्मीद जताई। इस मौके पर उन्होंने सीएसआर एसडी के अंतर्गत किए गए सामाजिक कार्यो के बारे में बताया। साथ ही कर्मचारियों और अधिकारियों के कार्यो की सराहना भी की। इस मौके पर प्लांट के सीनियर डीसीएमओ डा. नवीन ने कार्मिकों को कोरोना से बचाव के उपाय बताए। उन्होंने सभी से शारीरिक दूरी व कोविड नियमों का पालन करने की अपील की। कार्यक्रम में डीजीएम टिकेश्वर प्रसाद, वरिष्ठ प्रबंधक वित्त्त डा. त्रिलोचन बेहेरा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी और केंद्रीय विद्यालय निंगालपानी का स्टाफ भी मौजूद था।