द्वारका में होली और फूलडोल उत्सव की तैयारी पूरी, उमड़ेंगे श्रद्धालु, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

Spread the love

द्वारका ,गुजरात की देवभूमि द्वारका में 14 मार्च को होली और फूलडोल उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर द्वारकाधीश के दर्शन के लिए हर दिन हजारों श्रद्धालु द्वारका पहुंच रहे हैं। इस भीड़-भाड़ को देखते हुए द्वारका नगरी और जगत मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो और वे सुरक्षित तरीके से दर्शन कर सकें।द्वारका में होली और फूलडोल उत्सव मनाने के लिए पूरे गुजरात से तीर्थयात्री यहां आ रहे हैं। जिसे देखते हुए 1400 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इनमें 1 एसपी, 4 डीवाई एसपी, 70 पीआई और पीएसआई, 1200 पुलिसकर्मी, होमगार्ड, जीआरडी और एसआरडी के जवान शामिल हैं।
द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन करने के लिए आने वाले दिव्यांग और बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष टीम भी बनाई गई है, ताकि वे आसानी से दर्शन कर सकें। इसके अलावा, द्वारका शहर और जगत मंदिर के आसपास सुरक्षा बढ़ाने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। यदि मंदिर के अंदर कोई संदिग्ध व्यक्ति मिलता है, तो सिविल पुलिस भी नजर बनाए रखेगी। जिला एसओजी, एलसीबी और स्थानीय पुलिस भी चौबीसों घंटे निगरानी कर रही है, ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो।
द्वारका के डीएसपी सागर राठौड़ ने मीडिया को बताया कि द्वारका जिले में होली के अवसर पर लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। इनमें कई लोग पैदल यात्रा करके भी मंदिर पहुंचते हैं। इस भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंदिर के आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई है। इस दौरान लगभग 1400 पुलिसकर्मी तैनात हैं, जिनमें से कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं। सुरक्षा ड्यूटी में 50 उच्च पदस्थ अधिकारी भी लगे हुए हैं।
उन्होंने बताया कि मंदिर में विशेष रूप से बुजुर्गों और जो लोग चलने में असमर्थ होते हैं, उनके लिए एक अलग व्यवस्था की गई है, ताकि वे भी दर्शन कर सकें। इसके अलावा, मंदिर के अंदर भी सुरक्षा के लिए सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। कोई संदिग्ध गतिविधि होने पर उस पर निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए एक विशेष सुरक्षा यूनिट भी काम कर रही है।
भक्तों को भीड़ से बचाने के लिए स्वर्ग द्वार से एंट्री और मोक्ष द्वार से बाहर जाने की व्यवस्था की गई है। पदयात्रियों के लिए देवभूमि द्वारका जिला पुलिस विभाग ने विशेष कैंप का आयोजन भी किया है। इनमें भक्तों को रहने, खाने और मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही, ‘होली के रंग आंखों के संग’ पहल के तहत यात्रियों की आंखों की जांच की जा रही है, और जरूरतमंदों को निशुल्क चश्मे भी दिए जा रहे हैं।
द्वारकाधीश मंदिर को खूबसूरती से सजाया गया है। द्वारकाधीश मंदिर समिति ने सुंदर लाइटिंग की व्यवस्था की है साथ ही लाइव ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया है, ताकि श्रद्धालु भक्ति में डूबकर उत्सव का आनंद ले सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *