पिथौरागढ़। नेपाल सीमा से लगे कानड़ी में सशस्त्र सीमा बल की 55वीं वाहिनी का पांच दिवसीय निःशुल्क प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण संपन्न हुआ। रविवार को उप कमांडेंट प्रशांत कुमार मिश्रा ने प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने महिलाओं से प्रशिक्षण का लाभ उठाकर स्वरोजगार अपनाने की अपील की। प्रशिक्षक गणेश गौतम व कृष्ण मणि भट्ट ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को प्राकृतिक खेती के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का संपन्न कराने में महेश पाल, सुरेंद्र आर्य, दिनेश आर्य, पूर्व प्रधान लक्ष्मण चंद, निवर्तमान प्रधान पूजा चंद ने सहयोग किया।