जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे मदरसा के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। इसके तहत प्रशासन की टीम ने ग्रास्टनगंज में संचालित हो रहे एक मदरसे को सीज किया। वहीं, मूलभूत सुविधाएं नहीं होने पर भी मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
शासन के निर्देश पर अवैध रूप से संचालित हो रहे मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत प्रशासन की टीम ने क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर संचालित हो रहे मदरसों में पहुंचकर वहां की जानकारी जुटाई। जांच में एक मदरसे का पंजीकरण नहीं होना पाया जिसे प्रशासन ने सीज कर दिया। उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने बताया कि अभियान को लेकर विशेष टीम गठित की गई है। जिसमें शिक्षा विभाग के साथ ही अन्य अधिकारी शामिल हैं। बताया कि ग्रास्टगंज में एक मदरसा नियमों के विरूद्ध संचालित हो रहा था। जिसके खिलाफ कार्रवाई की गई है।