विकास से वंचित व्यक्तियों को मुख्य धारा से जोड़ना मुख्य उद्देश्य
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य विकास से वंचित व्यक्तियों को मुख्य धारा से जोड़ना है तथा आजीविका के साधनों का संवद्र्धन करना है। इसके साथ ही ग्राम स्तर पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के तहत वाटर टैंक बनाना, वर्षा के जल का संरक्षण कर उसका उपयोग फसलों के लिए करना, चाल-खाल का निर्माण करना, मनरेगा के तहत कार्ड जारी करना, प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित लोगों को आवास उपलब्ध कराकर लाभान्वित करना आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार संबंधी जानकारी प्राप्त करने हेतु विकास भवन, पौड़ी में कॉल सेंटर की स्थापना की गई है, जिसका नम्बर 01368-223084 है।
प्रभारी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में रविवार को ग्राम पंचायत सरणा, विकासखण्ड पाबौं में जन योजना अभियान 2020 ‘सबकी योजना, सबका विकास‘ के अन्तर्गत आगामी वित्तीय वर्ष हेतु मिशन अन्त्योदय सर्वेक्षण के आधार पर सहभागी विजन के माध्यम से ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) की बैठक आयोजित की गई। अपर जिलाधिकारी डॉ. एसके बरनवाल ने कहा कि आगामी 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2020 तक गांवों में निरीक्षण कर निर्वाचन कार्ड बनाने, संशोधन की कार्यवाही की जायेगी तथा बनाये गये निर्वाचन कार्ड 25 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निर्गत किये जायेंगे। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख पाबौं ने गांव में स्ट्रीट लाईट लगवाने व स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने की मांग की, जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजना के तहत प्रत्येक गांव में बिजली के खम्बों पर सोलर लाईट लगाई जायेंगी। वहीं ग्रामीण महिलाओं ने क्षेत्र में बाघ के आतंक की समस्या से निजात दिलाने व क्षेत्र के लिए बस सेवा संचालन की मांग की। बैठक में जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, परियोजना निदेशक संजीव कुमार राय, जिला पंचायत राज अधिकारी एमएमखान, मुख्य कृषि अधिकारी डीएस राणा, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा, बाल विकास अधिकारी जितेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियन्ता पेयजल निगम श्रीनगर आरसी मिश्रा, लघु सिंचाई राजीव रंजन, सेवायोजन अधिकारी मुकेश रयाल, जिला मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, पूर्ति निरीक्षक पौड़ी राकेश पंत, ब्लॉक प्रमुख पाबौं डॉ. रजनी रावत, प्रधान सरणा अनिल कुमार सहित ग्रामवासी व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।