अवधेश अग्रवाल ने 100वीं बार रक्तदान कर लगाया शतक

Spread the love

कोटद्वार : रक्तदाता अवधेश अग्रवाल ने मंगलवार को 100वीं बार रक्तदान किया। अवधेश ने 20 साल की उम्र में पहली बार रक्तदान किया था। अब उनकी उम्र 51 साल हो चुकी है। उन्होंने 100 बार रक्तदान कर समाज के सामने एक मिसाल पेश की है। अवधेश का मानना है कि हर किसी को रक्तदान करना चाहिए।
कोटद्वार के रक्तदाता अवधेश अग्रवाल मानवीय सेवा के जीते-जागते उदाहरण हैं। पिछले लगभग 31 सालों से वे रक्तदान कर रहे हैं और अब तक वह 100 बार रक्तदान कर चुके हैं। अवधेश का रक्तदान का सफर 1994 में शुरू हुआ। उन्होंने 20 वर्ष की उम्र में दिल्ली में पहली बार रक्तदान किया था और तभी से उन्होंने रक्तदान को अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना लिया। उनके प्रयासों ने ना जाने कितने लोगों की जान बचाई है और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाई है। ऐसे लोग समाज के हीरो होते हैं। जिनकी प्रेरणा से और लोग भी आगे आकर रक्तदान करने के लिए प्रेरित होते हैं। अवधेश अग्रवाल ने बताया कि हर तीन माह में वह रक्तदान करते है। रक्तदान के कारण ही 140 किलो वजन होने के बावजूद भी अभी तक उन्हें किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं है। कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को हर तीन माह में रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि रक्तदान के कई फायदे होते हैं, जिन्हें लोगों को समझने की आवश्यकता है। जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिल जाने से उनकी जान बचाई जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *