Uncategorized

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर गोरलचौड़ मैदान में होगें कार्यक्रम

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

चम्पावत। उत्तराखंड राज्य का 21 वें स्थापना दिवस जनपद में धूमधाम से मनाया जाएगा। गोरलचौड़ मैदान में प्रशासन द्वारा कराए जा रहे कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है। रविवार को डीएम एसएन पांडे व एडीएम टीएस मर्तोलिया ने तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए। कार्यक्रम में जनपद प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय शिरकत करेंगे। मैदान में विभिन्न विभागों की ओर से स्टाल लगाने का कार्य किया गया। डीएम एसन पाडेय ने राज्य स्थापना दिवस पर कोविड नियमों का पालन करते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने बताया कि आठ, नौ और दस नवंबर को जिले के सभी सरकारी भवनों को शाम सात से रात 11 बजे तक रोशनी से जगमग किया जाएगा। उन्होंने स्कूलों में डिजिटल माध्यम से सास्कृतिक कार्यक्रम, आनलाइन प्रतियोगिताएं कराने के निर्देश सीईओ को दिए। डीएम पांडेय के निर्देश पर रविवार को गोरलचौड़ मैदान में विकास प्रदर्शनी के लिए स्टाल लगाने का कार्य किया गया। प्रदर्शनी में आने वाले लोगों को कोविड नियमों की जानकारी देते हुए जागरूकता किया जाएगा। एडीएम टीएस मर्तोलिया ने बताया कि प्रभारी अरविंद पांडेय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। साथ ही इस दौरान लोगों को प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। रविवार को गोरल मैदान में सीडीओ आरएस रावत, सीएमओ डा. आरपी खंडूरी, सीईओ आरसी पुरोहित, एसडीएम अनिल गब्र्याल, अर्थ संख्या अधिकारी एनबी बचखेती, जिला क्षय रोग अधिकारी डा. कुलदीप सिंह यादव, मुख्य कृषि अधिकारी राजेंद्र उप्रेती, जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, डीपीओ पीएस बृजवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!