जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : थली गांव में पेयजल आपूर्ति सुचारु नहीं होने का आरोप लगाते हुए जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारु किए जाने की मांग की है। बुधवार को थली निवासी अशोक थपलियाल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा कि गडोली से थली पेयजल योजना में कार्यरत फीटर का रिटायरमेंट होने के बाद क्षेत्र में दूसरे फीटर की तैनाती नहीं हो पाई है। जिससे गांव में पेयजल आपूर्ति सुचारु नहीं हो पा रही है। कहा कि पेयजल आपूर्ति सुचारु नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैं। उन्होंने जल्द ही समस्या का हल निकालते हुए ग्रामीणों को पेयजल किल्लत से निजात दिलाने की मांग की है।