श्रीनगर गढ़वाल : नारी क्रकांति मानव चेतना नागरिक एकता संगठन के बैनर तले गुरुवार से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया जा रहा है। आंदोलनकारी सरस्वती देवी ने बताया कि छ: सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन शुरू किया जा रहा है। बताया कि मुख्य रूप से एलयूसीसी द्वारा ठगी पीड़ितों के पैसे वापस दिलाने, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग है। बताया कि इसके अलावा अंकिता भंडारी, किरन नेगी के दोषियों को सजा दिलाने, नशीले पदार्थों पर प्रतिबंध, यूसीसी कानून रद्द करने समेत अन्य मुद्दे शामिल हैं। राज्य आंदोलनकारी प्रमिला रावत ने बताया कि अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने से पूर्व श्रीनगर-पौड़ी बस अड्डे के समीप पीपल चौरी से विरोध रैली आयोजित की जायेगी। यह रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए गोला बाजार पहुंचेगी। बताया कि इसके बाद पीपल चौरी में मांगे पूरी न होने तक धरना जारी रहेगा। (एजेंसी)