हरिद्वार। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले हरिद्वार के ट्रैवल और होटल कारोबारियों ने सरकार से चारधाम यात्रा प्राधिकरण का गठन करने की मांग की। ऑनलाइन पंजीकरण को पूरी तरह बंद करने की मांग उठाई। बुधवार को शिवमूर्ति तिराहे पर स्थित एक निजी होटल में बैठक कर कारोबारियों ने चारधाम यात्रा की तैयारी पर चर्चा की। बजट होटल एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी अखिलेश प्रभारी अखिलेश चौहान ने कहा कि पिछले वर्ष रजिस्ट्रेशन को लेकर खूब मारामारी हुई थी। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। कई-कई दिन तक श्रद्धालु हरिद्वार में ही रुकने को मजबूर हुए थे। लिहाजा सरकार को चार धाम यात्रा के नियमों में बदलाव करना चाहिए। बजट होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान सरकार की तरफ से व्यवस्था नहीं की जाती है। कुछ दिन पहले सचिवालय में हुई बैठक में चारधाम यात्रा प्राधिकरण का प्रस्ताव आया था।