सीएम ने किया प्रदेश के महाविद्यालयों में इंटरनेट व नि:शुल्क वाईफाई की सुविधा का शुभारंभ
देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय महाविद्यालय डोईवाला के अलावा प्रदेश के अन्य महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं हेतु कॉलेज में इंटरनेट व नि:शुल्क वाईफाई की सुविधा का शुभारंभ किया है। मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री के अथक प्रयासों से सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) उत्तराखंड के सहयोग से राज्य के 105 राजकीय महाविद्यालयों, पांच विश्वविद्यालयों व उच्च शिक्षा निदेशालय इंटरनेट में अब 4जी कनेक्टिविटी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा शुरू हो गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के अलावा अन्य कॉलेजों में भी 8 नवंबर रविवार को प्रदेश के छात्र छात्राओं को 4जी कनेक्टिविटी के रूप में एक नई सौगात दी हैं। वह डोईवाला पीजी कॉलेज मे उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत की अध्यक्षता में विशिष्ट अतिथि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, देहरादून विधायक हरबंस कपूर के अलावा प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनंद वर्धन, निदेशक अमित कुमार सिन्हा, प्रोफेसर कुमकुम गैरोला आदि भी उपस्थित है। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डीसी नैनवाल ने बताया कि 4जी कनेक्टिविटी से प्रदेश के उच्च शिक्षा से जुडे सभी छात्र छात्राओं को शैक्षिक सामग्री आसानी से प्राप्त हो सकेगी। छात्र विभिन्न वेबसाइट, प्लेटफार्म से अपने अध्ययन सामग्री को भी निशुल्क प्राप्त कर पाएंगे। इस सुविधा से प्रमुख रूप से शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र में स्थित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं महाविद्यालय परिसर में निशुल्क वाई-फाई की सुविधा प्राप्त कर सकेगे।