टोल प्लाजा को लेकर रीजनल पार्टी का प्रदर्शन

Spread the love

ऋषिकेश। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने रविवार को लच्छीवाला टोल प्लाजा पर प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से टोल प्लाजा को हटाने की मांग की। धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने एसडीएम अपर्णा ढौंढ़ियाल को ज्ञापन सौंपा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि गढ़वाल के समस्त जिलों से आने वाले वाहन मात्र 12 किलोमीटर रोड का इस्तेमाल करते हैं, जबकि उन्हें 37 किलोमीटर की टोल रोड का भुगतान करना पड़ता है। उन्होंने तत्काल टोल टैक्स को आधा करने या टोल प्लाजा को हटाने की मांग की। इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सभी पार्टियां एक साथ हैं। प्रदर्शन में पार्टी की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुलोचना ईस्टवाल, किसान सभा से जुड़े जाहिद अंजुम, प्रमोद काला, फुरकान अहमद, आशीष नौटियाल, भू-बुग्याल संगठन के अध्यक्ष कनिष्क देवेंद्र कंडारी, जगदंबा बिष्ट, सुशीला पटवाल, विनोद झिंकवाण, उपेंद्र सकलानी, मनोरमा चमोली, गुलाब सिंह रावत, मीना थपलियाल, महादेव नौटियाल, कलावती नेगी, अरुण ढौंडियाल, अनिल जोशी, राकेश नेगी, राजेंद्र गुसाई, सुभाष नौटियाल, रजनी मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *