विकासनगर। जौनसार बावर के काश्तकार मंडी में मटर के उचित दाम नहीं मिलने से निराश हैं। किसानों का कहना है कि जिस दाम पर व्यापारी मटर खरीद रहे हैं, उससे उत्पादन लागत वसूलना भी मुश्किल हो गया है। जौनसार बावर में मटर की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है। इन दिनों साहिया और विकासनगर मंडी में काश्तकार मटर की फसल लेकर आ रहे हैं। कुछ दिन पहले तक उन्हें अच्छे दाम मिल रहे थे, लेकिन बीते तीन रोज से अचानक मटर के दाम गिर गए हैं, जिससे किसान काफी मायूस नजर आ रहे हैं। सहिया मंडी में हरी मटर एक सप्ताह पहले जहां 40 रुपये प्रति किलो बिक रही थी। वहीं तीन दिनों में मटर के दाम गिरकर 30 से 32 रुपये बिक रही है। हरी मटर के गिरते दामों को लेकर क्षेत्रीय किसान काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। किसान शूरवीर सिंह, आशीष, पंचराम, महेंद्र सिंह आदि का कहना है कि पिछले दिनों हरी मटर के दाम 35 रुपये से बढ़कर 40 रुपये प्रति किलो तक हो गया था। लगा था इस बार मटर से अच्छा मुनाफा होगा, लेकिन लगातार दाम गिरने से अब उत्पादन लागत वसूलनी भी मुश्किल हो गई है। कहा कि पहले तो समय से बारिश नहीं हुई जिससे उत्पादन प्रभावित हुआ। अब सही दाम नहीं मिलने से चिंता संता रहीं है। मंडियों में हरी मटर के गिरते दामों से किसानों के चेहरे मुरझाए हुए हैं।