नूंह ,आज ईद का त्योहार देश में बड़ी खुशी के साथ मनाया जा रहा है। वहीं इस दौरान हरियाणा के नूंह से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जिले में ईद की नमाज के बाद फिलिस्तीन के झंडे लहराए गए हैं। नमाज के बाद नमाजियों ने हाथों में तख्तियां और फिलिस्तीन के झंडे लेकर फिलिस्तीन के पक्ष में नारे लगाए। इस दौरान नमाजियों ने कहा कि उन्होंने नमाज कर फिलिस्तीन में अमन और शांति की दुआ मांगी है।
इस दौरान जितने भी नमाजी वहां थे उनका कहना था कि फिलिस्तीन में इजराइल के हमले से उन्हें काफी दुख पहुंचा है। इससे पूरी दुनिया के मुस्लिम परेशान हैं। इजरायल के हमलों में वहां हजारों की संख्या में लोग मारे गए हैं। इसलिए, उन्होंने ईद पर नमाज अदा कर फिलिस्तीन को प्रति समर्थन जाहिर किया है। उन्होंने देश के सभी मुसलमानों से अपील की कि फिलिस्तीन का समर्थन करें। इस दौरान किसी भी हिंसा की आशंका के चलते पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद था। इस दौरान पुलिस ने रोड को घेरकर चल रहे नमाजियों को एक तरफ हटाया। इस जुलूस में मुस्लिम समुदाय के लोगों, जिनमें बूढ़े, जवान और बच्चे सभी शामिल थे, ने फिलिस्तीन का झंडा लहराना शुरू किया। बेशक, वे फिलिस्तीन के समर्थन में जुलूस निकाल रहे थे, लेकिन उन्होंने भारत का समर्थन करते हुए तिरंगा भी लहराया।
यह मामला हरियाणा के नूंह जिले के गांव घासेड़ा का है। सोमवार को यहां के ईदगाह में ईद की नमाज के मुस्लिम समुदाय के लोग जमा हुए थे। उन्होंने पहले ईदगाह में नमाज अता की। इसके बाद बाहर रोड पर निकलकर फिलिस्तीन के समर्थन में जुलूस निकाला।