जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के देवरामपुर स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती शिशु मंदिर का वार्षिकोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही गृह परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
विद्यालय परिसर में आयोजित वार्षिकोत्सव का आरंभ नगर निगम महापौर शैलेंद्र सिंह रावत और पूर्व आचार्य सुनील खंतवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने संबोधन में महापौर शैलेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को मन लगाकर अध्ययन करना चाहिए और अपने आचार्यों की बातों को मानना चाहिए। कहा कि आज का छात्र कल के देश का भविष्य है। इसलिए छात्रों को एकाग्रता के साथ अध्ययन करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान विद्यालय प्रबंध समिति के विकास पंत, अमित अग्रवाल, कपिल जोशी, नरेंद्र रावत और सोनम भंडारी सहित छात्रों के अभिभावक मौजूद रहे।